लखीमपुरखीरी, जनवरी 3 -- गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार को हवन के साथ ही प्रवचन पांडाल में पुंसवन, नामकरण, मुंडन और विद्यारंभ संस्कार भी कराए गए। पूरे दिन चले भोजनालय में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि महायज्ञ में तीसरे दिन कस्बे सहित आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालु हवन करने पहुंचे। सुबह के समय एक बार में करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां डालीं। यज्ञ के बाद प्रवचन पांडाल में तेरह पुंसवन, पंद्रह नामकरण, दो मुंडन और बीस विद्यारंभ संस्कार कराए गए। शनिवार सुबह भाजपा अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्र मोनू और विधायक शशांक वर्मा ने यज्ञ परिसर का भ्रमण कर मुख्य आयोजक से कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने वहां विभिन्न विषयों पर लगी मनमोहक और प्रेरक प्रदर्शनी की प्रशंसा क...