बहराइच, अक्टूबर 31 -- मिहींपुरवा(बहराइच)। बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ के जंगल में स्थिति नदी में डूबी नाव में लापता हुए आठ लोगों की तलाश के लिए कौड़ियाला नदी को 11 सेक्टरों में बांटा गया है जो छह किलोमीटर के दायरे में सर्च कर रही हैं। 11 टीमों में हर टीम को 500 मीटर से पैच देखने को कहा गया है। टीमें अपने दायरे में फोकस कर रही हैं। टीमों में जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। डीएम अक्षय त्रिपाठी व एसपी आरएन सिंह मौके पर टीमों को जरूरी निर्देश दे रिे। डीएम ने पड़ोसी जिलों को भी अलर्ट किया है। ताकि तलाश में मदद मिल सके। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के विशेषज्ञों ने सर्च ऑपरेशन में अभी तक जो पाया है उसके मुताबिक नदी में पेड़ अधिक बह रहे हैं। आशंका हैं कि किसी पेड़ में लापता फंसे नहीं हो इसलिए टीमें गठित की गई है जो गह...