देवरिया, नवम्बर 20 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ निवासी अभिषेक गोस्वामी 18 वर्ष पुत्र मोहन गोस्वामी सोमवार को अपनी भैंस को नदी किनारे चराने ले गया था। इसी दरमियान भैंस गंडक नदी में जा पहुंची।जहां पर वह भी पहुंच गया और नदी में उसे नहलाने लगा। भैंस को धोने के दौरान ही वह और गहरे पानी में चली गई। जिसे वह पकड़ने चला गया ,तब तक गहरे पानी में डूब गया। लोग शोरगुल करते रहे और उसे बचा नहीं पाए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों के सहारे उसे ढूंढने में लग गई। मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंची और नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू की। बुधवार की सुबह स्थानीय गोताखोर और डीआरएफ की टीम ने युवक का शव नदी से बरामद कर लिया। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिजन दहाड़े मा...