बलिया, जून 13 -- बलिया, संवाददाता। पारिवारिक कलह से गंगा नदी में छलांग लगाने वाले शहर से सटे सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती निवासी पंकज पांडेय का शव शुक्रवार को बरामद हो गया। फेफना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से ही गांव-घर में मातम पसरा हुआ है। बीते गुरुवार को माल्देपुर घाट पर पहुंचे पंकज ने बाइक को किनारे पर खड़ा कर दिया। वहीं पर मोबाइल और चप्पल रख दिया। इसके बाद पीपा पुल पर पहुंचकर उसने गंगा नदी में छलांग लगा दिया। इसकी जानकारी होने के बाद पहुंची फेफना पुलिस ने खोजबीन कराया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने भी तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच उसका शव शुक्रवार की सुबह शहर से सटे महावीर घाट व विजयीपुर घाट के बीच पानी में उतराया मिला। इसकी खबर मिलते ...