लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- कस्बा में एक होटल में एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस ने मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। उधर पुलिस पांच आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चौधरी के अनुसार उनके साथी अधिवक्ता कुलदीप सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें उनके गंभीर चोटें आई जिसको लेकर मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी तक कार्य बहिष्कार कर आंदोलन पर सभी साथी बैठे हुए हैं। तीसरे दिन भी अनवरत धरना प्रदर्शन पुलिस के खिलाफ जारी रहा है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा बिना जांच पड़ताल किए एक अन्य मामले में दूसरे साथी अधिवक्ता के खिलाफ दलित उत्पीड़न ...