संभल, दिसम्बर 5 -- सदर तहसील के एआरटीओ कार्यालय में गुरुवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, नवीनीकरण कराने और अन्य कार्यों के लिए पहुंचे लोगों को तीसरे दिन भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह दस बजे से पहले ही लोग कार्यालय पर पहुंचने लगे थे ताकि भीड़ से बचते हुए अपना काम समय से करा सकें। कार्यालय के कर्मचारी आते ही लोगों को भरोसा हुआ कि अब काम जल्द शुरू हो जाएगा। कई लोगों ने दस्तावेज व्यवस्थित कर लिए, फॉर्म भरना शुरू किया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह सूचना फैल गई कि ऑनलाइन साइट फिर से बंद है। सूचना मिलते ही पूरे कार्यालय में मौजूद लोगों में मायूसी का माहौल बन गया। जैसे-जैसे समय बीतता गया, साइट ठीक होने की उम्मीद में आवेदकों की संख्या बढ़ती रही। परिसर में खड़े लोगों की कतारें लंबी होती चली गईं। कई आवेदक सुबह से दोपहर तक इंतज़ार करते रहे, लेकिन साइ...