सोनभद्र, दिसम्बर 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। आनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में ग्राम पंचायत सचिवों ने बुधवार को तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर सभी ब्लाकों में सत्याग्रह आंदोलन किया। उन्होंने आनलाइन उपस्थिति प्रणाली के जारी आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि शासन स्तर से इसका शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। राबर्ट्सगंज ब्लाक परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष पार्थराज की अगुवाई में ग्राम पंचायत अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर बुधवार को भी प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को सामूहिक विरोध प्रदर्शन तथा 10 दिसंबर को धरना दिया जाएगा। 15 दिसंबर से सभी विभागीय कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि यदि शासन स्तर से समाधान नहीं मिला तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। इस मौके पर स्वेता गुप्ता, अजय ...