पीलीभीत, अप्रैल 15 -- शारदा नदी के पेंटून पुल से तीसरे दिन भी पानी अधिक होने के कारण चार पहिया वाहनों का संचालन शुरु नहीं हो सका। बाइक सवार पानी से होकर आवाजाही कर रहे हैं। सुरक्षा को लेकर पानी में डंडा लगाकर संकेत बनाए गए हैं और दोनों ओर लोगों को जानकारी देकर भेजा जा रहा है। तीन दिन पहले बारिश के चलते शारदा नदी में पानी बढ़ गया था।इससे पेंटून पुल के आगे काफी तेज गति से पानी की धार बहने लगी थी। सुरक्षा को लेकर पुल से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था। दूसरे दिन कुछ पानी कम होने पर बाइक सवारों ने गुजरना शुरु कर दिया था। ऐसा ही हाल सोमवार को भी रहा। पुल से चार पहिया वाहनों की आवाजाही शुरु नहीं हो सकी है। सिर्फ दोपहिया वाहन ही पास हो रहे हैं। घाट के बबलू मांझी ने बताया कि अभी पानी अधिक है,इसके चलते चार पहिया वाहनों को पास नहीं किया जा रहा...