लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- भीखमपुर। क्षेत्र के मड़रिया गांव के रहने वाला एक युवक शुक्रवार शाम को घर से लापता हो गया है। तीसरे दिन भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। तलाश के बाद निराश परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। मितौली क्षेत्र के गांव मड़रिया निवासी तीरथ राम श्रीवास्तव भीखमपुर में बाल कटिंग की दुकान चलाता हैं। शुक्रवार शाम दुकान बंद कर वह घर पहुंचा था। बताते हैं कि अपनी बेटी नैना को घर का सामान देकर देर शाम कहीं लापता हो गया। परिजनों ने युवक की काफी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। युवक के बड़े भाई हरीराम ने प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों व ग्रामीणों ने गांव के पास से निकली सीतापुर ब्रांच नहर में युवक की डूबने की आशंका जाहिर की है। शनिवार को लोगों ने पानी भरी नहर में युवक की तलाश की। वहीं कुछ ग्रामीण ने नहर पट...