अररिया, नवम्बर 27 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सिमराहा बाजार में लगी भीषण आग को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन हालात अब भी पहले जैसे ही बनी हुई है। दो दर्जन से ज्यादा घर और दुकानें जलकर राख हो जाने के बाद लोग खंडहर बने अपने ठिकानों के पास खड़े होकर सिर्फ भविष्य की उम्मीद तलाश रहे हैं। इसी बीच बुधवार की शाम सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने हर पीड़ित से अलग-अलग बात कर घटना की पूरी जानकारी ली। व्यापारियों ने सांसद को बताया कि किस तरह अचानक लगी आग ने उनकी रोजी-रोटी छीन ली। कुछ ही पलों में दुकानें, सामान और घर सब राख हो गया। लोगों का कहना है कि वे रोज कमाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे, लेकिन अब उनके पास जीवन चलाने का कोई साधन नहीं बचा है। पीड़ितों में रविशंकर कुमार, मनु...