संभल, जुलाई 20 -- अमृत योजना के तहत तीसरे दिन भी शनिवार को फुट ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य किया गया। इसके लिए सुबह तीन घंटे के लिए मेला ब्लाक किया गया। यह मेगा ब्लाक अभी एक दिन और होगा। मेगा ब्लाक के चलते कई ट्रेनें लेट हो गई। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण के बाद यात्री सीधे परिसर से ही प्लेटफार्म नंबर एक से दो नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण व दो नंबर प्लेटफार्म के उच्चीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। शनिवार को को जीआरपी थाने के पास फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए दिन भर काम चलता रहा। सुबह 9.20 से दोपहर 12.20 बजे तक का मेगा ब्लॉक किया गया। जिसके कारण कई ट्रेनें लेट हुई। ट्रेनों के लेट होने से यात्री काफी परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...