कुशीनगर, अगस्त 21 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना शहर से होकर बहने वाली मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में बलुचहा के पास दो दिन पूर्व एक युवती ने छलांग लगा दी। नहर की तेज धार में वह कुछ ही पलों में विलीन हो गयी। युवती की खोजबीन तीसरे दिन बुधवार को जारी रही, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। उसके परिवारीजनों का रो रो बुरा हाल है। रामकोला थाने केप रसौनी गांव निवासिनी मरजीना (18) सोमवार की शाम को भाई के साथ पडरौना शहर का डोला देखने को तैयार हो रही थी। तभी उसकी मां ने उसे रोक दिया। इसे लेकर उसकी मां से बहस हुई। उसका भाई तैयार होकर निकल गया। तब तो मरजीना मां की बात मानकर चुप हो गयी, मगर कुछ देर बाद शाम को स्कूटी लेकर घर से निकल गयी। बलुचहा के पास स्कूटी खड़ी की और नहर में छलांग लगा दी। आस पास के लोगों ने शोर मचाया। जानकारी पर मरजीना के घर वाले भी पहुं...