रामपुर, जुलाई 20 -- बिलासपुर। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तीन दिवसीय विद्युत सेवा महा अभियान के तीसरे दिन विद्युत वितरण खंड में मेगा कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को निस्तारित किया गया। सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक यह शिविर नगर मुख्य बिजलीघर तथा केमरी बिजलीघर से सम्बद्ध चमरौआ में लगाए गए। इनमें बिल, मीटर, वाणिज्यिक, औद्योगिक व विद्युत चोरी सम्बंधी समस्याएं सुनी गईं। काफी शिकायतों का अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष शिकायतों को अतिशीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ सम्बंधित अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। अधिशासी अभियंता कर्मवीर सिंह ने बताया कि कैंप के माध्यम से सभी समस्याओं का संतोषजनक समाधान करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। तीन दिनों तक मुख्य बिजलीघर में कैंप लगाया गया। सम...