किशनगंज, अगस्त 25 -- किशनगंज, संवाददाता। अपनी मुख्य मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर जिला मुख्यालय में टाउन हॉल के समक्ष तीसरे दिन रविवार को भी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठें रहे।भूख हड़ताल के दौरान उनके समर्थक भी मौजूद रहे।भूख हड़ताल पर बैठे जिप सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि जब तक मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होती भूख हड़ताल जारी रहेगी।हालांकि लगातार तीन दिनों से भूख हड़ताल पर रहने के कारण वे अपने को असहज भी महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल जारी रहेगी।उनकी प्रमुख मांगों में प्रत्येक विषय के लिए शिक्षकों की बहाली, बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड में अंग्रेजी विषय अनिवार्य होनी चाहिए, स्वास्थ्य विभाग (कैंसर हॉस्पिटल) की मांग, आपदा विभाग (प्रखण्ड कोचाधामन अंतर्गत) अग्निशामक वाहन (बड़ी वाहन) की मांग, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम क...