चतरा, मार्च 14 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। अवैध शराब भट्टी पर मयूरहंड पुलिस ने लगातार छापामारी अभियान चला रही है। छापेमारी अभियान के तहत तीसरी बार अलग-अलग स्थान पर पुलिस ने छापा मारी की है। प्रखंड के तीलरा गांव में पुलिस ने अवैध शराब भट्टी पर छापामारी कर भारी संख्या में जावा महुआ और शराब बनाने का उपकरण को नष्ट किया है। थाना प्रभारी आशीष प्रसाद के द्वारा लगातार हो रहे कार्रवाई से अवैध कारोबारी में हड़कंप मचा है। खासकर होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस की इस तरह लगातार कार्रवाई से लोगों में हड़कंप है और देशी शराब पर अंकुश दिखने लगा है। थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों को सुधारना होगा। हलाकि आज भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...