पलामू, जुलाई 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। 108 एम्बुलेंस ड्राइवरों के हड़ताल के कारण तीसरे दिन भी लोग परेशान रहे। मगरअच्छी बात यह है कि बुधवार की शाम को हड़ताल समाप्त होने की घोषणा कर दी गई। कल से 108 की सुविधा पूर्व की भांति यथावत रहेगी। बुधवार को भी 108 एम्बुलेंस ड्राइवर और कर्मी धरनास्थल पर अपने मांगों को लेकर पूरे दिन डटे रहे। मरीजों की परेशानी का सामना करना पड़ा। लेस्लीगंज स्वास्थ्य प्रखंड के एक मरीज के परिजनों ने कहा कि उन्हें एम्बुलेंस की आवश्यकता थी बहुत मुश्किल से पूरा की गई। हड़ताल के कारण घंटों विलंब हुआ। हड़ताल का सबसे ज्यादा असर रांची जाने वाले एम्बुलेंस पर पड़ा क्योंकि राज्यभर के लोग बेहतर इलाज के लिए रिम्स जाते है। मगर देर शाम होते तक संबंधित विभाग और हड़तालकर्मी के बीच विमर्श के फलस्वरूप हड़ताल समाप्त कर दी गई। 108 एंबुलेंस ...