लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- तीन दिनों से हो रही लगातार बरसात से कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली बेपटरी हो गई है। हालात यह है कि रविवार रात को गुल हुई बिजली मंगलवार शाम तक भी बहाल नहीं हो पाई है। कहीं लोकल फाल्ट का रोना है तो कहीं हाइटेंशन लाइन के ब्रेक डाउन का राग लोगों को सुनाया जा रहा है। मितौली कस्बे की बिजली सप्लाई रविवार रात को हुई तेज बरसात के साथ गुल हो गई थी। जो सोमवार और मंगलवार को भी गायब रही। बिजली कभी कभी झलक दिखाकर गायब हो जा रही है। मंगलवार को तीसरे दिन भी बरसात की वजह से बिजली बहाल नहीं हो सकी है। जिम्मेदार सोमवार से ही जल्द बहाल होने का भरोसा दे रहे है। लेकिन हालात पटरी पर नहीं आ पा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र का हाल और भी बुरा है। कस्बे के दोनों पावर हाउस टाउन व देहात दोनों ठप पड़े हैं। कभी हाइटेंशन लाइन खराब होना बताया जा...