भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी मायागंज अस्पताल में मरीजों का सीटी स्कैन जांच नहीं हो सकी। करीब तीन दर्जन मरीजों को बिन जांच वापस होना पड़ गया। सबसे ज्यादा परेशानी मार्ग दुर्घटना या फिर अन्य वजहों से सिर में चोट खाकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को हुई। उन्हें बेहोशी के आलम में उनके परिजन सीटी स्कैन जांच कराने के लिए सदर अस्पताल या फिर निजी अस्पताल लेकर गये। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने बताया कि सीटी स्कैन रिपोर्ट के लिए प्लेट खत्म हो गया है। एक तरफ बीएमएसआईसीएल को ऑनलाइन डिमांड कर दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक को दे दी गई है। प्लेट मिलने के बाद ही सीटी स्कैन जांच संभव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...