हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- मौदहा, संवाददाता। तीन दिन पूर्व क्षेत्र में ग्राम रीवन-करहिया मार्ग पर हत्या कर फेंके गए महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। कोतवाली पुलिस की तीन टीमें महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास में लगी हुई है। उधर, कल शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रीवन-करहिया मार्ग पर सोमवार की दोपहर गांव के समीप खेतों पर एक महिला का अर्धनग्न शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। शिनाख्त मिटाने के लिए महिला के चेहरे को जलाया गया था। महिला के हाथ में हिंदी से गायत्री नाम लिखा था और ऊं का चिन्ह भी बना था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए मृतक महिला की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मृतका के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया था। घटना के तीन दिन बीत...