खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या 29 के वार्ड पार्षद के रिक्त पद के लिए नामांकन के निर्धारित तिथि के तीसरे दिन शुक्रवार को भी किसी अभ्यर्थी ने पर्चा दाखिल नहीं किया। बताया जा रहा है कि आगामी पांच जून तक नामांकन का पर्चा लिया जाएगा। इधर नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार को भी एक भी अभ्यर्थी ने अपना पर्चा दाखिल नहंी किया। नप उपचुनाव को लेकर पूर्व में ही अलग-अलग सात कोषांगों का गठन किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...