सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- विंढमगंज,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के केवाल गांव में रविवार की शाम बंधी में डूबे 14 वर्षीय आशीष यादव की तलाश तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। तीसरे दिन भी उसका पता नहीं चला। वहीं वाराणसी से पहुंची एसडीआरएफ टीम भी पूरे बंधी में तलाश करती रही लेकिन उसका पता नहीं चला। विण्ढमगंज के केवाल गांव में रविवार की शाम शौच के लिए बंधी की तरफ गया 14 वर्षीय किशोर आशीष यादव पुत्र प्रेमचंद यादव पैर फिसलने से बंधी में डूब गया। ग्रामीणों और स्थानीय गोताखारों की मदद से उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह भी किशों की तलाश में बंधी पर ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। वाराणसी से पहुंची एसडीआरएफ टीम ने भी पूरे दिन किशोर की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। ग्रामीणों की नजरें एसडीआरएफ टीम पर टिकी थीं कि...