उन्नाव, अगस्त 30 -- उन्नाव। शिक्षक समस्याओं के लंबे समय से निस्तारण न होने से मायूस शिक्षक डीआईओएस कार्यालय परिसर में धरने पर हैं। शनिवार को उनके धरने का तीसरा दिन रहा। इस दौरान भी डीआईओएस से चर्चा हुई लेकिन बात नहीं बनी। जिसके कारण शिक्षकों ने निर्णय लिया कि धरना अनवरत जारी रहेगा। जानकारी देते हुए उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवभान सिंह चौहान, मंत्री दिनेश कुमार गुप्ता आदि ने बताया कि जब तक शिक्षक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...