सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर,निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले में मौसम तीसरे दिन भी बेहद खराब बना हुआ है। सूरज का दर्शन नहीं हुआ। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। हवा से गलन काफी ज्यादा बढ़ गई है। रविवार की सुबह हुई तो लोग इस उम्मीद में जागे कि आज मौसम साफ रहेगा लेकिन आसमान में शनिवार की तरह घने बादलों का डेरा रहा। इस दौरान हवा भी चलती रही इससे होने वाली गलन ने लोगों को कंपा दिया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में कैद रहे। हर कोई ठंड से बचाव के लिए अलाव से चिपका रहा। लोग बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। भीषण ठंड से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन को प्रभावित कर रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...