अररिया, मार्च 2 -- शशि भूषण सिंह की मौत से सहज नहीं हो पा रहे परिजन, गांव में दहशत का माहौल ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तरोना भोजपुर पंचायत के आमगाछी चौहान टोला का मामला बुधवार देर रात पानी टंकी के पास मिला था, गले व मुंह में मिले चोट के निशान कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तरोना भोजपुर पंचायत के आमगाछी चौहान टोला में 32 वर्षीय युवक शशि भूषण सिंह की मौत मामले में मृतक के घरों में चाथे दिन भी गमगीन माहौल रहा। वहीं तीसरे दिन भी चूल्हे नहीं जले। घर से महिलाओं की सिसकियां आ रही थी। बता दें कि बुधवार की देर रात घर से उत्तर पूरब खेल के मैदान के पश्चिम त नल जल स्थित पानी टंकी के निकट शशि भूषण का शव मिला था। शव के गले व मुंह में चोट के निशान मिले थे। घटना के बाद से ही मां रीना देवी व पत्नी आशी देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। आ...