मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा के बाद से ही शहर में कचरा उठाव व्यवस्था चरमरा चुकी है। लगातार छुट्टियों के बाद अब निगम के अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी चुनाव कार्यों में व्यस्त हो गए हैं। वहीं शनिवार और रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद सोमवार को भी शहर के कुछ ही इलाकों से कचरे का उठाव हो सका। इस कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में जगह-जगह कचरे का ढ़ेर देखने को मिल रहा है। हर तरफ से दुर्गंध आ रही है। तीसरे दिन भी काम पर नगर निगम के सभी कर्मचारी नहीं लौटे। इसको लेकर वार्ड से लेकर शहर की पूरी सफाई व्यवस्था प्रभावित रही। कुछ ही सफाई कर्मियों के काम पर लौटने से थोड़ी बहुत ही शहर की सफाई हो पायी। अधिकांश वार्डों में लगभग पूरी तरह से सफाई ठप रही। शहर के मुख्य सड़कों पर कुछ जगहों से कूड़े का उठाव किया गया, जबकि गली-...