देवरिया, फरवरी 19 -- एकौना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के ग्राम डढ़िया के राजा की छावनी के समीप राप्ती नदी में डूबे किशोर की तीसरे दिन मंगलवार को भी एनडीआरएफ की टीम तलाश करती रही, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल पाया। एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम डढ़िया के राजा की छावनी के रहने वाले बहुत से लोगों का खेत गोरखपुर जनपद के कंसापुर गांव में है। गांव के आदर्श (14) पुत्र उमाशंकर साहनी, अपने दोस्त अजीत पासवान (14) व किशन (15) के साथ राप्ती नदी तैर कर अपनी फसल देखने के लिए रविवार को जा रहा था। अचानक तीनों डूब गए। अजीत व किशन को बचा लिया। जबकि आदर्श डूब गया। उसकी तलाश में एनडीआरएफ लगाई गई है, लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी उसका पता नहीं दचल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...