मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- साहेबगंज। सीएन कॉलेज परिसर में तीसरे दिन बुधवार को बीएड विभाग के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी धरने पर बैठे रहे। प्राचार्य के साथ बातचीत बेनतीजा रही। बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार झा ने बताया कि प्राचार्य प्रो. सीएस राय समस्याओं पर बात नहीं की। उसके धरनार्थी वापस धरनास्थल पर लौट आये। उन्होंने बताया कि मांगें पूरी होने तक बीएड विभाग के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी धरने पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. मोहसेना खलील, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...