गिरडीह, नवम्बर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पिछले तीन दिनों से चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव शहर सहित जिले में बरकरार है। शुक्रवार को पूरे दिन रुक-रुककर होती रही बारिश ने सबकुछ अस्त-व्यस्त कर दिया है। गली-मोहल्ले की सड़कें तो दूर शहर के हाट-बाजार की कई सड़कें जलभराव की जद में है। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बारिश की वजह से हर वर्गो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बाजार-हाट की रौनक गायब रही। यहां तक कि ऑफिस जानेवाले लोगों को भी रह-रहकर बारिश से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिनभर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होने से लोग घरों में ही कैद रहे। बहुत जरुरी पड़ने पर ही लोग छतरी या बरसाती पहनकर बाहर निकले। रोजमर्रा कामकाजी की बढ़ी फजीहत: बारिश की मार सबसे अधिक रोजमर्रा कामकाजी पर पड़ रही है। फुटपाथ दुकानदार से लेकर रिक्शा चालक और मज...