हाजीपुर, नवम्बर 8 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. देसरी प्रखंड क्षेत्र के आजमपुर पंचायत के खड्गपुर स्थित गंगा नदी में कार्तिक के पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने गए एक किशोर डूब गया था। जिसका शुक्रवार तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चला। एसडीआरएफ के टीम ने गंगा नदी में तीसरे दिन भी लगातार सर्च अभियान चलाते रहा, लेकिन उक्त किशोर का कोई पता नहीं चला है। सर्च अभियान के दौरान परिजन और ग्रामीणों की दिन भर भीड़ गंगा नदी के किनारे जुटी रही। सर्च अभियान के क्रम में टीम महनार थाना क्षेत्र के पत्थल घाट और बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर घाट तक सर्च किया और अंधेरा होने पर सर्च अभियान रोक दिया गया। बताया गया कि शनिवार को सर्च अभियान चला कर खोजा जाएगा, नहीं मिलने पर परिजन उसका पुतला बना कर दाह संस्कार करेंगें। डूबे हुए किशोर आजमपुर पंचायत के खड्गपुर वार्ड संख...