मुंगेर, दिसम्बर 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्र-छात्राओं से जुड़ी शैक्षणिक और आर्थिक समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपना आंदोलन और तेज कर दिया है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों को बंद कराया गया। आक्रोशित छात्रों ने न केवल कॉलेजों में तालाबंदी कराई, बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरते हुए कुलपति का अर्थी जुलूस निकालकर विश्वविद्यालय प्रांगण में पुतला दहन भी किया। इस दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही और कुलपति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मांगों पर अविलंब निर्णय लेने की चेतावनी दी गई। ज्ञात हो कि, परिषद के छात्र नेता कन्हैया एवं नगर मंत्री सचिन के नेतृत्व में पूर्व में कुलपति...