लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- तहसील गोला में दाखिल-खारिज की अविवादित पत्रावलियों पर समयबद्ध आदेश न पारित किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बार अध्यक्ष और महामंत्री अनूप वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को वकीलों ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। 10 सितम्बर को आयोजित आमसभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि जब तक शासनादेश के अनुरूप अविवादित दाखिल-खारिज मामलों में समय से नामांतरण आदेश पारित नहीं किए जाते, अधिवक्ता सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसी क्रम में शनिवार को तीसरे दिन भी विरोध जारी रहा। प्रदर्शन में नरेश सिंह तोमर, नरेंद्र शुक्ला , आदर्श वर्मा, नीरज मिश्रा, हरिनाम गंडेय, राकेश त्रिपाठी, सर्वशक्ति सिंह, संतकुमार भारती, सुरेश गिरि, बच्चा बाबू जय, सत्य नारायण गंडेय, अरुण दीक्ष...