मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा एस्केप पर बुधवार को तीसरे दिन भी अभियान चलाकर सिंचाई अभियंता एवं पुलिस ने 75 अवैध निर्माण चिह्नित कर लाल निशान एवं नोटिस लगाए हैं। यहां 24 जनवरी से एक दर्जन जेसीबी अतिक्रमण ढहाएंगी। अब तक यहां 275 अवैध निर्माण चिह्नित किए जा चुके हैं जितेंद्र गौड़ की अवमानना रिट के बाद हुए हाईकोर्ट के आदेशों से प्रशासन एक्शन मोड़ में है। हाईकोर्ट ने वर्ष 2016 में ही मथुरा एस्केप से अवैध कब्जों को हटाने के आदेश दिए थे। वर्ष 2022 में औपचारिक कार्रवाई कर अनुपालना रिपोर्ट भेजी दी थी। अब कोर्ट के कड़े रुख पर प्रशासन को व्यापक कार्रवाई करनी पड़ रही है। यहां सिंचाई अभियंताओं ने संजय नगर में चिह्नित किए मकानों पर लाल निशान लगाकर नोटिस चस्पा किए। इस लाल निशान क्षेत्र में डर पैदा हो गया। लाल निशान लगे घरों में रहने वालों की रातों की नींद उड...