सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग से संबद्ध ग्राम पंचायत सचिवों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। डुमरियागंज ब्लॉक में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली व मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों के विरोध में विकास कर्मचारी आंदोलनरत हैं। सचिवों ने बुधवार को भी काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।‌ डुमरियागंज के विकास कर्मी विनीत सिंह, अंकित त्रिपाठी, अवनीश सिंह, अखिलेश पाण्डेय आदि ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किए गए आह्वान पर आंदोलन की रणनीति तय की गई है। उन्होंने बताया कि शासन को पूर्व में दिए गए पत्रों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेने से दोनों संवर्गों की प्रांतीय स्तर की जूम मीटिंग के बाद ...