लातेहार, नवम्बर 13 -- चंदवा प्रतिनिधि। सांसद आदर्श ग्राम अठुला-चटुआग के किसानों का बिजली सुविधा को लेकर आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को किसानों ने आधे शरीर को मिट्टी में दफन कर जमीन समाधि सत्याग्रह किया। उनकी मुख्य मांग अठुला में नया ट्रांसफार्मर लगाने तथा चटुआग के दर्जनों टोलों में पोल और तार लगाने की है। पंसस अयुब खान ने कहा कि मुख्यमंत्री की हर घर बिजली योजना तभी सफल होगी जब पोल और तार की व्यवस्था हो। ग्रामीण आज भी लकड़ी और पेड़ के सहारे बिजली का उपयोग करने को मजबूर हैं। आजादी के बाद भी क्षेत्र में मूलभूत बिजली सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। आंदोलन में अयुब खान, ललुआ गंझु, रामबृछ गंझु, फगुनी भेंगरा, सीमा केरकेट्टा समेत दर्जनों किसान शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...