इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- ऊसराहार। ताखा तहसील मे चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन मे तीसरे दिन राजकीय आईटीआई को ताखा मे संचालित करने का मुद्दा छाया रहा। धरने के तीसरे दिन किसान सभा ने 100 सैय्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व राजकीय आईटीआई ताखा मे कक्षाएं संचालित कराने के लिये मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम श्वेता मिश्रा को दिया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुये धरने के संयोजक नाथूराम यादव ने सैकड़ों की संख्या मे उपस्थिति जनता के सामने अफसोस जताते हुये कहा कि आईटीआई को बने आठ वर्ष से ज्यादा हो गये है आजतक यहा कक्षाएं संचालित नहीं हुई हैं। मशीनों और उपकरणो को जंग खा रही है। 100 सैय्या अस्पताल मे आज तक एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ। सभा को किसान सभा के जिलाध्यक्ष रामबृजेश, श्याम सिंह, बीरेन्द्र सिंह आदि किसान नेताओ ने सम्बोधित किया। अध...