रुद्रपुर, सितम्बर 4 -- सितारगंज। सितारगंज से चोरगलिया होते हुए हल्द्वानी जाने वाला मार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा। इससे रोजाना आवागमन करने वाले हजारों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी से सितारगंज आवागमन किच्छा होते हुए करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी गौलापार क्षेत्र के लोगों के लिए हो रही है। जो सितारगंज के औद्योगिक पार्क की कंपनियों में नौकरी करते हैं। इन लोगों को पहले हल्द्वानी जाकर किच्छा होते हुए सितारगंज आना होता है। इसके बाद 13 किमी का सफर चोरगलिया मार्ग में सिडकुल के लिए करना होता है। चोरगलिया हल्द्वानी मार्ग में सूखी नदी पर बने पुल में दरार आने से आवागमन बांधित हो रहा है। लोनिवि हल्द्वानी से पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है। सितारगंज सिडकुल इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण सत्यवली ने ह...