रिषिकेष, अगस्त 25 -- भारी बारिश की वजह से ऋषिकेश में गंगा तीन दिनों से उफान पर है। जलस्तर बढ़ने से त्रिवेणीघाट समेत आसपास क्षेत्रों के भी स्नानघाट जलमग्न हो रखे हैं। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी गंगा का जलस्तर त्रिवेणीघाट पर चेतावनी रेखा 339.50 मीटर के ऊपर रहा। जलस्तर 02 सेंटीमीटर ऊपर बहने से तमाम गंगाघाट जलमग्न दिखे। लगातार तीन दिनों से जलस्तर चेतावनी निशान पार है। जिससे विभिन्न स्थानों पर आरती स्थल जलमग्न हो रखे हैं। खासकर स्नान करने वालों को दिक्कत आ रही है। जलस्तर लगातार घट बढ़ रहा है। मालूम हो कि बीते शनिवार और रविवार को भी गंगा का जलस्तर सुबह से लेकर रात तक चेतावनी रेखा के पार था। केंद्रीय जल आयोग की अवर अभियंता विभांशु त्रिपाठी ने बताया कि गंगा के जलस्तर की नियमित निगरानी की जा रही है। इसकी...