लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- फोटो--07- ठुठवा मेले में तीसरे दिन जरूरत के सामान खरीदती महिलाएं खमरिया/ईसानगर,संवाददाता। घाघरा नदी के तट पर चल रहा ठुठवा मेला तीसरे दिन शुक्रवार भी गुलजार रहा। मेले में पहुंचे लोगों ने मेले का आनंद उठाया और जरूरी सामानों की खरीददारी की। महिलाओं ने श्रृंगार के सामान और कपड़े आदि खरीदे। मेले में तीसरे दिन भी पुलिस बल तैनात रहा। ईसानगर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षा दस्तों के अलावा सचल दलों ने तैनात रहकर मेले की निगरानी की। कार्तिक पूर्णिमा को कल्पवास और धार्मिक अनुष्ठानों की पूर्णाहुति हो गई थी। अलबत्ता संत समुदाय द्वारा भोज और भंडारों का आयोजन जारी रहा। मेला स्थल पर धार्मिक प्रवचनों और कथा,रामायण का भी सिलसिला दूसरे दिन बना रहा। घाघरा तट पर एक सप्ताह तक मेला लगा रहने के बाद यही मेला यहां से उठकर शा...