रामपुर, जनवरी 2 -- आबादी में आ घुसे कटखने गीदड़ को खोजने के लिए वनकर्मियों ने तीसरे दिन भी अभियान चलाया, मगर उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जबकि गीदड़ को लेकर नागरिकों में दहशत बनी हुई है। नगर क्षेत्र की आबादी में अचानक आ घुसे गीदड़ ने नैनीताल हाईवे स्थित अंबेडकर पार्क और नगर के भीतर पुराने तहसील रोड व सिनेमा रोड पर हमले किए थे। कुछ हमलों की घटनाएं नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई थीं और कुछ फुटेजों को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया था। इसके बाद न केवल पार्क में आने वाले नागरिकों में, बल्कि नगर के भीतर रहने वाले निवासियों में भी दहशत का माहौल बन गया था। इसे पकड़ने के लिए वन विभाग के रेंजर अमित कुमार ने विभागीय कर्मचारियों की एक टीम का गठन किया था। टीम ने गीदड़ को पकड़ने और सुरक्षित वापिस जंगल भेजने के लिए कॉम्बिंग...