जहानाबाद, अगस्त 14 -- आधी संख्या में सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म घरों के पास कूड़े और गंदगी जमा रहने से लोग परेशान जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सफाई कर्मियों की हड़ताल पूरी तरह खत्म नहीं हुई। गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र के कई मोहल्ले में तीसरे दिन भी कूड़े का उठाव नहीं हुआ। हालांकि कुछ प्रमुख मार्गों पर सफाई कर्मियों ने हड़ताल को खत्म कर कूड़े का उठाव किया लेकिन अधिकांश वार्ड के मोहल्ले की गलियों में कूड़े - कचरे के ढेर लगे थे। तीसरे दिन भी कूड़े का उठाव नहीं होने से मोहल्ले की गलियों में कचरा फैला था। बारिश के बाद निकली धूप से उससे सडांध उठ रही थी। लोग अपने चेहरे को कपड़े से ढंककर आवागमन कर रहे थे। बरसात के इस मौसम में सफाई के लिए किट्स देने, भविष्य निधि समेत बकाया रुपये का भुगतान करने की मांग को लेकर कामगारों ने सफाई करने से इनकार कर दिया था। सभी स...