अररिया, अक्टूबर 8 -- मंगलवार को भी फोरलेन पर बने गड्ढा का मरम्मत का कार्य नहीं हो सका पूरा फारबिसगंज तक फोरलेन किनारे ध्वस्त रेनकट का रिपेयरिंग काम जारी नरपतगंज, (ए.सं.)। शनिवार की रात भीषण बारिश दौरान नरपतगंज फोरलेन पर रेलवे ओवर ब्रिज के एनएच का एक लेन धंस जाने से तीसरे दिन भी मरम्मत कार्य पूरा न हो सका। दूसरे लेन होकर ही वाहनों की वाहनों की आवाजाही होती रही। हालांकि गड्ढे की मरम्मती के लिए मजदूर एवं एनएचएआई के कर्मी लगातार काम पर जुटे हुए हैं। फोरलेन के बगल में धंसी मिट्टी को ठीक करने के लिए बोरियों में बालू भरकर डाला जा रहा है। मंगलवार की देर शाम तक गड्ढे भरने का काम पूरा नहीं हो पाया था। इस कारण पिछले तीन दिनों से एक ही लेन पर गाड़ियों का परिचालन लगातार जारी है। फलस्वरूप बीच-बीच में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं दूसरी और भीषण ...