अररिया, मई 17 -- धूप और छांव के बीच उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी रुक-रुककर हवा चलने से लोगों को भीषण गर्मी से मिल रही राहत जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम पारा 26 डिसे दर्ज अररिया, निज प्रतिनिधि मौसम के बदले मिजाज के बीच शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। आसमान में छाए बादल को देखकर लग रहा था कि जिले में फिर बारिश होगी लेकिन समाचार लिखे जाने तक जिले के किसी भी इलाके से बारिश की सूचना नहीं मिली। बारिश के आसार को देखते हुए किसानों ने फिलहाल मक्का की तैयारी को अगले कुछ दिनों के लिए टाल दिया है। वही जिन किसानों का मक्का तैयार हो चुका है वैसे किसानों में मक्का को सुरक्षित स्थानों पर रखने की आपाधापी दिखी। बताते चलें कि जिलेम पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला बदला सा है। आसमान में बादल मंडरा रहे हैं हालांकि राहत की बात...