बस्ती, अक्टूबर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में तीसरे दिन बुधवार को भी आसमान पर बदली छायी रही। सुबह नौ बजे के बाद हल्की धूप नजर आई, लेकिन कुछ ही देर बाद फिर सूर्य बादलों की ओट में छुप गया। मंगलवार रात से ही रह-रहकर हल्की बूंदा बांदी होती रही। मौसम में आए बदलाव का असर दिखने लगा है। मंगलवार रात काफी सर्द रही। इसका असर बुधवार सुबह को भी नजर आया। सोमवार सुबह से मौसम में बदलाव देखा गया है। आसमान पर गहरे बादल व धुंध छायी हुई है। सोमवार को पूरे दिन सूरज नजर नहीं आया। मंगलवार को दोपहर के समय थोड़ी देर के लिए सूरज नजर आया, इसके बाद एक बार फिर आसमान पर बादल छा गया। बुधवार तीसरे दिन भी मौसम में बदलाव नजर नहीं आया। मौसम में आए बदलाव का असर खेती किसानी पर भी पड़ा है। जिन लोगों की धान की फसल खेत में खड़ी हुई है, या फसल काटकर सूखने के लिए खेत में छो...