बाराबंकी, जनवरी 31 -- बाराबंकी। प्रयागराज के महाकुम्भ में करोड़ों की भीड़ में काफी श्रद्धालु रामलला के दर्शन को उमड़ रहे हैं। अयोध्या के बिगड़े हालात को संभालने के लिए बाराबंकी में तीसरे दिन भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। नेशनल हाईवे से अयोध्या जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश निषेध रहा। शहर कोतवाली क्षेत्र के चौपुला के बाद सफदरगंज और फिर रामसनेहीघाट में त्रिस्तरीय चेकिंग के कारण एक भी वाहन अयोध्या जनपद में प्रवेश नहीं कर पा रहा है। गुरुवार को भी भारी संख्या में पुलिस बल नेशनल हाईवे पर लगा रहा। इस दौरान कई बार बैरिकेडिंग पर जाम जैसे हालात भी दिखाई दिए। महाकुम्भ से लौटकर अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। लाखों की भीड़ होने से शासन के निर्देश पर बाराबंकी पुलिस प्रशासन ने बड़े वाहनों के साथ सभी वाहनों के ...