जमुई, दिसम्बर 13 -- जमुई, नगर संवाददाता जिले में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रशासनिक टीम ने सुबह से ही थाना चौक से लेकर बोधवन तलाव तक कार्रवाई शुरू की। नगर परिषद के कर्मियों ने जेसीबी व बुलडोजर की सहायता से सड़क पर बने अवैध फुटपाथ, अस्थायी निर्माण, दुकानों के आगे बढ़ाए गए छज्जे तथा बाहर की ओर लटके बोर्डों को एक-एक कर हटाया। अभियान के दौरान दोनों ओर की दुकानों की मापी की गई और अतिक्रमण की सीमा से बाहर बने तमाम ढ़ांचों को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि इस व्यापक कार्रवाई के बीच नवरंग मिष्ठान भंडार के सामने किए गए अतिक्रमण को छोड़ दिए जाने पर लोगों में चर्चा रही। इधर, प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बावजूद कचहरी चौक रोड में फुटपाथ के दोनों ओर कुछ मछली और मुर्गा विक्त्रेताओं ने दोबारा अपनी दुकानें ...