सहारनपुर, जुलाई 9 -- नानौता नानौता में मोहर्रम के दौरान फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 260 हो गई है। तीसरे दिन भी 40 मरीजों ने सीएचसी पहुंचकर अपना उपचार कराया। मंगलवार को तीसरे दिन अस्पताल में करीब 40 लोगों को भर्ती कराया। जिनमें आशिया, राहत अली तथा फिजा सहित तीन मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गौरतलब है कि पांच जुलाई को नगर में मोहर्रम के अवसर पर दर्जनों महिला, बच्चे तथा पुरुष फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। जो आंकड़ा तीसरे दिन बढ़कर करीब 260 तक पहुंच गया है। तीन दिन बीतने पर भी मरीजों का आंकड़ा रुक नहीं रहा है। वहीं कुछ मरीज छुट्टी मिल जाने के बाद भी बीमार हो रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक काजिम रजा, नजर हुसैन, अल्तमश, फजीलत, शाहीन परवीन, वाजिद, शबाना, मुस्तुफा हुसैन, गुलशन, समीना, सितारा, सोनी, रूही, मौ. अ...