पीलीभीत, जून 1 -- पूरनपुर, संवाददाता। शनिवार को शारदा नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ। इसके बाद पेंटून पुल से दो पहिया वाहन गुजरने शुरू हो गए। हजारा की ओर बैरियर के पास करीब दो फुट पानी होने के कारण चार पहिया वाहनों का आवागमन अभी शुरू नहीं हो सका है। तीन दिन पहले अचानक शारदा नदी में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था। अत्यधिक पानी आने से पेंटून पुल से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। दो दिनों से वाहनों का आवागमन बंद था। शनिवार को नदी का जलस्तर कम होने के बाद पुल से दो पहिया वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। घाट मुंशी बबलू मांझी ने बताया कि दो पहिया वाहनों का पास होना शुरू हो गए हैं। वहीं हजारा की ओर बैरियर के पास डेढ़ से दो फिट पानी अभी भरा है। जिसके चलते चार पहिया वाहन अभी शुरू नहीं किया जा सकते हैं। यह पानी कम होने के बाद इन वाहनों को भी चा...