भदोही, सितम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता चंद्रघंटा की पूजा की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आस्थावानों ने माता रानी के सामने शीश नवाया। सुबह से लेकर देर शाम तक दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी चंद्रघंटा को बुद्धि की देवी माना जाता है। माता रानी की आराधना करने से भक्त को बुद्धि, विवेक का ज्ञान होता है। इसके साथ ही आत्म विश्वास भी बढ़ता है। उधर, शहर के कटरा शीतला माता मंदिर, हरि मंदिर, छितनी तालाब मंदिर, शारदा माता मंदिर पिपरी, ज्ञानपुर के घोपइला देवी मंदिर, गोपीगंज के दुर्गा मंदिर, सीतामढ़ी के सीता मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। मंदिर में विधि विधान से श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया...