खगडि़या, मार्च 7 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि युवा कांग्रेस, प्रखंड कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई ने गुरुवार को तीसरे दिन भी चौथम प्रखंड के नीरपुर गांव से जय बापू,जय भीम,जय संविधान यात्रा निकाली। इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंद्र मोहन सिंह उर्फ़ चुन्नू बाबू अन्य कांग्रेसजन हाथों में संविधान की प्रति लेकर नीरपुर आदावारी, जमुआ, पिपरा चौक फर्रेह, बल्लमजान होते हुए बन्नी में अपनी यात्रा को समाप्त किया। मौके पर डॉ चंदन यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर संविधान पर आंच नहीं आने देगी। जिस तरह हर दिन भाजपा और आरएसएस साजिश कर इसे समाप्त करने पर तुली है, उसे हम किसी भी कीमत पर इसकी रक्षा करेंगे। संविधान हमारे पूर्वजों का अपने देश लोगों के अधिकार, भाईचारे और न्याय की पवित्र किताब है। ज...