मैनपुरी, सितम्बर 26 -- बिछवां। थाना क्षेत्र के हन्नूखेड़ा काली नदी पुल से एक 18 वर्षीय युवती ने छलांग लगा दी थी। जिसकी तलाश तीन दिन से परिजन व पुलिस कर रही थी। शुक्रवार को युवती का शव अलीपुर खेड़ा के समीप गढ़िया गोविंदपुर पुल के समीप नदी में उतराता मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लिया और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। क्षेत्र के ग्राम सिमरई निवासी स्वीटी पुत्री सुबोध राठौर बुधवार को अपने कपड़े की दुकान पर ग्राम हन्नूखेड़ा में बैठी थी। तभी उसके मंगेतर आलोक का फोन आ गया और वह उससे बात करने लगी। फोन पर बात करते समय उसके मंगेतर से उसकी कहा सुनी हो गई। जिसके बाद वह स्कूटी लेकर काली नदी पुल पर पहुंची। जहां उसने स्कूटी को पुल पर खड़ा कर दिया और नदी में छलांग लगा दी। तीन दिन से शव को एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस युवती की तलाश में जु...